ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हमलावरों को पकड़ने के लिए जिले में कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है। हमलावरों के भागने के रास्ते का पता लगाने के लिए इलाके के साथ-साथ मुंबई-नासिक राजमार्ग के हिस्सों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर में दो अज्ञात व्यक्तियों ने आभूषण दुकान के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 10:30 बजे हुई जबदिनेशकुमार मानाराम चौधरी, उनके नियोक्ता और एक अन्य व्यक्ति काम खत्म करने के बाद गोठेघर इलाके में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के बाहर इंतजार कर रहे थे।

शाहपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कुछ गोलियां चलाईं, जो चौधरी को लगीं और रविवार तड़के ठाणे के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने चौधरी के पास मौजूद एक थैला चुरा लिया।

वरिष्ठ निरीक्षक जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि चौधरी (25) महालक्ष्मी ज्वैलर्स में कर्मचारी था। घटना का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारी ने बताया, पुलिस उपाधीक्षक मिलिंद शिंदे की देखरेख में जांच शुरू हो गई है।

हमलावरों को पकड़ने के लिए जिले में कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है। हमलावरों के भागने के रास्ते का पता लगाने के लिए इलाके के साथ-साथ मुंबई-नासिक राजमार्ग के हिस्सों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गोलीबारी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में व्यापक असंतोष फैल गया है तथा शाहपुर व्यापार संघ ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़