केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में पारित किए कृषि कानून, सचिन पायलट बोले- किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 21 2021 9:07AM
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि किसानों पर अलगाववादी, नक्सवादी होने का आरोप लगाना अन्नदाता का अपमान है। केंद्र सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए।
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में तीनों कृषि कानूनों को पारित कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगे मानकर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जिस देश का किसान कमजोर होगा वह देश कभी तरक्की नही कर सकता: कुमारी शैलजा
पायलट ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसान कई हफ्तों से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है, ना सार्थक चर्चा करना चाहती है। ये तीनों कृषि कानून जल्दबाजी में पारित किए गए।’’ उन्होंने कहा कि किसानों पर अलगाववादी, नक्सवादी होने का आरोप लगाना अन्नदाता का अपमान है। केंद्र सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़