उत्तर प्रदेश के इस शहर में निखरेगी ग्रामीण प्रतिभा, बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड बनाकर हुआ तैयार, अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिलाओं ने पहला T20 मैच खेलकर किया शुभारंभ

Dhirendra Singh
PR

शुभारंभ मैच आरपीसीए दिल्ली बनाम वंडर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जहां वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा स्थित "रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड" पर खेलने वाले खिलाड़ी, अब देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। इसलिए जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने वीवो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से ग्रामीण अंचल में एक बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड तैयार कराया। इस क्रिकेट ग्राउंड का शुभारंभ आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने T20 मैच खेलकर शुरू किया। मैच का शुभारंभ जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने टॉस उछाल कर किया। इस क्रिकेट ग्राउंड को बनवाने में वीवो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का विशेष योगदान रहा।

शुभारंभ मैच आरपीसीए दिल्ली बनाम वंडर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जहां वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 

यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने परिचय किया, इस दौरान विधायक जी अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथ में बैट लेकर पिच पर पहुंच गए और जमकर बल्लेबाजी की।

इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने टॉस के बाद उपस्थित सभी खिलाड़ियों और क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "ग्रामीण अंचल में अपार क्रिकेट खेल प्रतिभाएं है, लेकिन क्रिकेट ग्राउंड न होने के कारण खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण सुविधाएं नहीं मिल पातीं या उन्हें दूसरे शहरों में जाना पड़ता है, लेकिन अब हम ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे, जिस खिलाड़ी अपने क्षेत्र और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें।"

जल्द ही रबूपुरा स्थित रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड पर डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।

आज के इस क्रिकेट मैच में भाग लेने वाली दोनों महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम। 

वंडर्स क्रिकेट क्लब 

एकता भड़ाना 

अदिति चोपड़ा 

आमया 

दीक्षिता शेखावत 

दिशा नगर 

गोयनका 

हृदया

लक्ष्मी यादव 

मल्लिका 

मोनिका 

प्रीति शर्मा 

आर प्रियदर्शिनी 

राधिका 

श्रुति पाण्डेय 

Rpca 

नजमा 

आस्था सिंह

अक्षिता जैन 

अश्मित 

मानसिंह 

प्रेरणा 

संस्कृति 

सृष्टि सिंह 

सुरभि 

तनिष्का सिंह 

तन्वी 

तारिणी जोशी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़