कांग्रेस के ट्वीट पर RSS का पलटवार, मनमोहन वैद्य ने कहा- वे लोगों को नफरत से जोड़ना चाहते हैं
अपने बयान में मनमोहन वैद्य ने कहा कि उनके पिता और दादा ने आरएसएस को रोकने की कोशिश की लेकिन आरएसएस नहीं रुका और बढ़ता रहा क्योंकि हमें लोगों का समर्थन मिलता रहा।
कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस में आरएसएस को लेकर एक बड़ा ट्वीट कर दिया। दरअसल, कांग्रेस की ओर से आज एक पोस्टर ट्वीट किया गया था। इस पोस्टर में आरएसएस के पुराने गणवेश की एक फोटो छपी थी। पोस्टर के साथ कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना। कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। कांग्रेस की इस ट्वीट पर अब आरएसएस का भी बयान सामने आ गया है। आरएसएस के डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने कहा कि वे लोगों को नफरत से जोड़ना चाहते हैं। वे लंबे समय से हमारे लिए घृणा रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: समाज से पहले अपने परिवार को सनातन हिंदू संस्कृति और उसके समृद्ध इतिहास की जानकारी दें
अपने बयान में मनमोहन वैद्य ने कहा कि उनके पिता और दादा ने आरएसएस को रोकने की कोशिश की लेकिन आरएसएस नहीं रुका और बढ़ता रहा क्योंकि हमें लोगों का समर्थन मिलता रहा। वहीं, कांग्रेस के इस ट्वीट पर भाजपा भी हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा,आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो।
इसे भी पढ़ें: 'देश में नफरत फैला रही है कांग्रेस', संबित पात्रा बोले- भारत जोड़ो यात्रा करने में सक्षम नहीं राहुल गांधी
संबित पात्रा ने सवाल किया कि ये तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें? ये 'भारत जोड़ो आंदोलन' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग जलाओ आंदोलन' है। कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम आरएसएस की पुरानी वर्दी को ट्वीट कर हिंसा भड़काने के लिए कांग्रेस की निंदा करते हैं, जिसे जलाया जा रहा है। यह सिर्फ देशभक्त आरएसएस पर हमला नहीं है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की नींव पर हमला है।
#WATCH | Raipur | They want to connect people to hatred. They've harboured hatred for us for a long time now. Their father & grandfather tried to stop the RSS but the RSS did not stop & kept growing as we continued to get support from people: Dr M Vaidya, RSS on Congress tweet pic.twitter.com/ieelu1owSm
— ANI (@ANI) September 12, 2022
अन्य न्यूज़