BJP IT सेल हेड अमित मालवीय पर RSS सदस्य ने लगाए यौन शोषण के आरोप, कांग्रेस बोली- तुरंत पद से हटाना चाहिए

Amit Malviya
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 10 2024 3:48PM

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा से जुड़े आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं। वह महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त है। सिर्फ 5-स्टार होटलों में नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालयों में।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को आरएसएस सदस्य द्वारा उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख के पद से अमित मालवीय को तत्काल हटाने की मांग की है। सुप्रिया श्रीनेत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा कथित तौर पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा से संबंधित हैं। उनकी तरफ से मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण सहित "नापाक गतिविधियों" में शामिल होने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में आतंकी हमला को लेकर शुरू हुई राजनीति, खड़गे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, राहुल ने जताया दुख

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा से जुड़े आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं। वह महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त है। सिर्फ 5-स्टार होटलों में नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालयों में। श्रीनेत ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एकमात्र चीज जो हम भाजपा से चाहते हैं वह महिलाओं के लिए न्याय है। वास्तविकता यह है कि पीएम मोदी के शपथ लेने के 24 घंटे से भी कम समय बाद भाजपा के एक बहुत ही प्रमुख पदाधिकारी उसके आईटी सेल के प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मालवीय को उनके प्रभावशाली पद से तत्काल हटाने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: Narendra Modi Oath Ceremony | शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे

अमित मालवीय ने शनिवार को शांतनु सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजकर झूठे और अपमानजनक पोस्ट को हटाने और बिना शर्त माफी मांगने" के लिए कहा। इस नोटिस में लिखा है कि आरोपों की प्रकृति बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि वे मेरे मुवक्किल द्वारा कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं। यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक है, जो अपने पेशेवर प्रोफाइल के आधार पर एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़