कांग्रेस की मांग, जुर्माने के तौर पर वसूले गए 135 करोड़ रुपये कोविड योद्धाओं को दिए जाएं

 Congress

अनिल कुमार ने एक बयान में कहा, यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले चार महीनों में, सरकारी एजेंसियों ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए लोगों से 135 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए भारी जुर्माने को दिनदहाड़े डकैती करार दिया और मांग की कि जुर्माने के रूप में एकत्र 135 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को कोविड योद्धाओं को मुआवजे के रूप में दिया जाए। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बुधवार को अधिकारियों ने कहा था कि दिल्लीवासियों ने पिछले चार महीनों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार मानदंडों के आठ लाख से अधिक उल्लंघन पर 135 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना दिल्ली सरकार की टीमों और पुलिस ने लगाया था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के सांबा में प्रत्येक वयस्क को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक मिली: अधिकारी

कुमार ने एक बयान में कहा, यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले चार महीनों में, सरकारी एजेंसियों ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए लोगों से 135 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। यह उन लोगों पर एक तरह की दिनदहाड़े डकैती है जो अभी तक कोविड-19 द्वारा दिए गए भयानक प्रहार से उबर नहीं पाए हैं। कोई भी परिवार महामारी के कहर से नहीं बच सका।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़