जम्मू-कश्मीर के सांबा में प्रत्येक वयस्क को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक मिली: अधिकारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 10 2021 8:02AM
जम्मू- कश्मीर के सांबा जिले में प्रत्येक वयस्क को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक देकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू। जम्मू- कश्मीर के सांबा जिले में प्रत्येक वयस्क को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक देकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने कहा कि इसके साथ ही सांबा मील का पत्थर हासिल करने वाला केंद्र शासित प्रदेश का पहला जिला बन गया है।
इसे भी पढ़ें: पुणे में 14 साल की लडकी के साथ 13 लोगों द्वारा बलात्कार करने के मामले में दो लॉज प्रबंधक गिरफ्तार
गुप्ता ने कहा कि अब तक टीके की 3,20,780 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से 2,43,013 लोगों को पहली खुराक मिली है। डीसी ने उपलब्धि के लिए अथक प्रयास करने की खातिर अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों की सराहना की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़