तमिलनाडु के मंदिर के पास रॉकेट लांचर मिला, सेना को सौंपा गया

Army
ANI
रेनू तिवारी । Oct 31 2024 4:05PM

त्रिची के पास अंडानल्लूर में एक प्रसिद्ध शिव मंदिर स्थित है। रोजाना की तरह मंदिर में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालु मंदिर की सीढ़ियों पर बम जैसी रहस्यमयी वस्तु पड़ी देख घबराकर भाग खड़े हुए। इसकी सूचना जीयापुरम पुलिस को दी गई। बम विशेषज्ञों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।

त्रिची के पास अंडानल्लूर में एक प्रसिद्ध शिव मंदिर स्थित है। रोजाना की तरह मंदिर में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालु मंदिर की सीढ़ियों पर बम जैसी रहस्यमयी वस्तु पड़ी देख घबराकर भाग खड़े हुए। इसकी सूचना जीयापुरम पुलिस को दी गई। बम विशेषज्ञों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। यह ज्ञात है कि अंतरराज्यीय संघर्ष के दौरान रॉकेट लॉन्चर का उपयोग किया जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले दिया बयान, जानें क्या कहा?


तमिलनाडु के मंदिर के पास रॉकेट लांचर मिला, सेना को सौंपा गया

तमिलनाडु के त्रिची जिले में एक मंदिर के पास कावेरी नदी के तट पर श्रद्धालुओं को रॉकेट लांचर मिला। पुलिस ने धातु की वस्तु को सेना को सौंप दिया है। बुधवार शाम को, अंदनल्लूर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु नदी के किनारे गए, जहां उन्होंने हल्के नीले और काले रंग की धातु की वस्तु देखी, जो रॉकेट लांचर जैसी दिख रही थी।

इसे भी पढ़ें: Hanu-Man sequel | हनु-मान सीक्वल में कंटारा स्टार ऋषभ शेट्टी हनुमान की भूमिका में चमके, पहला पोस्टर जारी

उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और एक टीम ने वस्तु को सुरक्षित किया और इसे 117 सेना की पैदल सेना बटालियन को सौंप दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़