राजीव हत्या मामले के दोषी रॉबर्ट पायस ने इच्छा मृत्यु मांगी

[email protected] । Jun 22 2017 11:13AM

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले के दोषियों में शामिल एक श्रीलंकाई नागरिक रॉबर्ट पायस ने तमिलनाडु सरकार को चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है। उसे कैद में 26 साल हो गये हैं।

चेन्नई। राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों में शामिल एक श्रीलंकाई नागरिक रॉबर्ट पायस ने तमिलनाडु सरकार को चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को लिखे भावुक पत्र में उसने कहा कि उसे दया के आधार पर मृत्यु दी जानी चाहिए और उसके शव को उसके परिवार को सौंप दिया जाना चाहिए। जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'पायस ने पुझल जेल प्रशासन के जरिए सरकार से याचिका की है।'

पायस ने कहा, 'हमें नहीं पता कि हमारी रिहाई पर रोक क्यों लगाई गई है।' पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने इन दोषियों की रिहाई की पहल की थी। उसने कहा, 'मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि जब रिहाई की कोई संभावना ही नहीं है तो जिंदा रहने का कोई मतलब नहीं है।' उसने कहा कि जेल की लंबी सजा से ना केवल उसे सजा मिली है बल्कि उसके परिवार को भी सजा मिली है। उसने कहा कि इस साल 11 जून को उसे जेल में कैद रहते हुए 26 साल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़