लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, बस पलटने से 28 यात्री हुए घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 8 2021 8:46AM
आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक वातानुकूलित बस पलट गई जिससे उसमें सवार 28 यात्री घायल हो गए। बस बिहार के छपरा से दिल्ली जा रही थी।
आगरा (उप्र)। आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक वातानुकूलित बस पलट गई जिससे उसमें सवार 28 यात्री घायल हो गए। बस बिहार के छपरा से दिल्ली जा रही थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह डौकी थाना क्षेत्र में सीताराम की मढ़ैया के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष के समान व्यवहार कर रहे धनखड़: तृणमूल कांग्रेस
डौकी थाना के निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में यात्रियों को चोट लगी है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़