RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल नागौर सीट पर गठबंधन के उम्मीदवार घोषित

Hanuman Beniwal
प्रतिरूप फोटो
@RamniwasGawriya

कांग्रेस की शनिवार को घोषित सूची में पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी। आरएलपी ने सोमवार को हनुमान बेनीवाल को नागौर से इस गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया। बेनीवाल वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में आरएलपी विधायक हैं।

जयपुर।  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल आरएलपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राजस्थान की नागौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की शनिवार को घोषित सूची में पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी। आरएलपी ने सोमवार को हनुमान बेनीवाल को नागौर से इस गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया। बेनीवाल वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में आरएलपी विधायक हैं। 

पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में बेनीवाल के विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। नागौर लोकसभा सीट पर बेनीवाल का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा से होगा। भाजपा ने नागौर सीट पर पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। ज्योति मिर्धा 2023-विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं। उन्हें लोकसभा-2024 चुनाव के लिए टिकट दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बेकाबू कार ने होली खेल रहे ग्रामीणों को कुचला, दो लोगों की मौत

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। नागौर उन 12 लोकसभा सीट में से एक है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होंगे। बेनीवाल ने 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन में नागौर लोकसभा सीट जीती थी लेकिन बाद में दिसंबर 2020 में किसानों के विरोध के मुद्दे पर वह भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हो गए। नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र परंपरागत रूप से जाट राजनीति का प्रमुख गढ माना जाता है। बेनीवाल और मिर्धा, दोनों जाट नेता कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़