RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल नागौर सीट पर गठबंधन के उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस की शनिवार को घोषित सूची में पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी। आरएलपी ने सोमवार को हनुमान बेनीवाल को नागौर से इस गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया। बेनीवाल वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में आरएलपी विधायक हैं।
जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल आरएलपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राजस्थान की नागौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की शनिवार को घोषित सूची में पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी। आरएलपी ने सोमवार को हनुमान बेनीवाल को नागौर से इस गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया। बेनीवाल वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में आरएलपी विधायक हैं।
पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में बेनीवाल के विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। नागौर लोकसभा सीट पर बेनीवाल का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा से होगा। भाजपा ने नागौर सीट पर पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। ज्योति मिर्धा 2023-विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं। उन्हें लोकसभा-2024 चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: बेकाबू कार ने होली खेल रहे ग्रामीणों को कुचला, दो लोगों की मौत
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। नागौर उन 12 लोकसभा सीट में से एक है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होंगे। बेनीवाल ने 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन में नागौर लोकसभा सीट जीती थी लेकिन बाद में दिसंबर 2020 में किसानों के विरोध के मुद्दे पर वह भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हो गए। नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र परंपरागत रूप से जाट राजनीति का प्रमुख गढ माना जाता है। बेनीवाल और मिर्धा, दोनों जाट नेता कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने आगामी लोक सभा चुनाव - 2024 में नागौर लोक सभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I.N.D.I.A.) के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में श्री हनुमान बेनीवाल जी का चयन किया है !
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) March 25, 2024
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी… pic.twitter.com/vxPIQJXfE1
अन्य न्यूज़