बिहार सीमा से देवरिया का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, शराब तस्करी समेत 35 मामले दर्ज

UP Police
प्रतिरूप फोटो
creative common

शराब की तस्करी समेत कुल 35 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर इनामी गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और बनकटा थाने की पुलिस ने हत्या, लूट एवं रंगदारी समेत करीब तीन दर्जन मामलों में आरोपी एक इनामी गैंगस्टर को बिहार की सीमा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) भीम कुमार गौतम ने बताया कि एसटीएफ और बनकटा थाने की संयुक्त टीम ने 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर तार बाबू यादव को बिहार सीमा के हरपुर पुलिया के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

न्होंने बताया कि तार बाबू यादव के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास और शराब की तस्करी समेत कुल 35 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर इनामी गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़