रिजर्व बैंक ने अविरल जैन को पदोन्नत कर कार्यकारी निदेशक बनाया

Reserve Bank
creative common

रिजर्व बैंक के एक बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में वह कानूनी विभाग, परिसर विभाग की देखरेख करेंगे और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के रूप में काम करेंगे।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अविरल जैन को पदोन्नत कर कार्यकारी निदेशक (ईडी) बनाये जाने की घोषणा की। केंद्रीय बैंक के अधिकारी जैन इससे पहले आरबीआई में महाराष्ट्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

रिजर्व बैंक के एक बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में वह कानूनी विभाग, परिसर विभाग की देखरेख करेंगे और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के रूप में काम करेंगे। बयान में कहा गया है कि पिछले तीन दशकों में उन्होंने पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन, विदेशी मुद्रा विनियमन और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में जिम्मेदारी संभाली हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़