मध्य प्रदेश में 9 दिसम्बर को नगरीय निकायों के महापौर और अध्यक्ष पद का आरक्षण

Reservation of the post of Mayor / President
दिनेश शुक्ल । Dec 5 2020 10:57PM

महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही प्रदेश की 407 नगरीय निकायों के लिये की जायेगी। इनमें 16 नगर पालिक निगम, 99 नगरपालिका और 292 नगर परिषद शामिल हैं। इससे पहले नगर पालिक निगमों में वार्डो का आरक्षण हो चुका है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगमी नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व महापौर और अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के नगर पालिक निगमों, नगरपालिका और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिये महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे से भोपाल के रवीन्द्र भवन के सभागृह में की जायेगी। महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही प्रदेश की 407 नगरीय निकायों के लिये की जायेगी। इनमें 16 नगर पालिक निगम, 99 नगरपालिका और 292 नगर परिषद शामिल हैं। इससे पहले नगर पालिक निगमों में वार्डो का आरक्षण हो चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़