Cannabis के औषधीय उपयोग पर शोध तेज किया जाए: जितेंद्र सिंह

cannabis
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सिंह जम्मू में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (सीएसआईआर-आईआईआईएम) द्वारा किए गए ‘कैनबिस रिसर्च प्रोजेक्ट’ (भांग अनुसंधान परियोजना) की समीक्षा संबंधी एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

नयी दिल्ली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे भांग को लेकर शोध में तेजी लाएं और न्यूरोपैथी, कैंसर और मिर्गी के इलाज में इसकी औषधीय क्षमताओं का पता लगाएं। सिंह जम्मू में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (सीएसआईआर-आईआईआईएम) द्वारा किए गए ‘कैनबिस रिसर्च प्रोजेक्ट’ (भांग अनुसंधान परियोजना) की समीक्षा संबंधी एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- खतरे में लोकतंत्र, ये लोग समाज में जहर बोने का काम करते हैं

मंत्री ने कहा कि यह ‘‘भारत में अपनी तरह की पहली’’ परियोजना है और इसमें ‘‘न्यूरोपैथी, कैंसर और मिर्गी के उपचार के लिए ऐसी दवा का उत्पादन’’ करने की क्षमता है, जिसे निर्यात किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जम्मू-कश्मीर में निवेश के बड़े अवसरों को प्रोत्साहन देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़