जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है पंजीकरण की तारीख: जेएनयू वीसी
जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा कि छात्रावास शुल्क से संबंधित एचआरडी मंत्रालय की तरफ से लिए गए पूर्व के सभी फैसलों को पूरी तरह से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जरूरत पड़ने पर एक बार फिर सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा सकता है।
नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि छात्रावास शुल्क से संबंधित एचआरडी मंत्रालय की तरफ से लिए गए पूर्व के सभी फैसलों को पूरी तरह से लागू किया गया है। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय और विश्वविद्यालय प्रशासन की पांच सदस्यीय टीम के बीच बैठक के बाद उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जरूरत पड़ने पर एक बार फिर सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें: JNU छात्र प्रदर्शन के दौरान युवती ने IPS अधिकारी का अंगूठा काटा
इस टीम में कुमार भी शामिल थे। उन्होंने कहा, “छात्रावास शुल्क से संबंधित एचआरडी मंत्रालय में पूर्व में लिए गए सभी फैसलों को पूरी तरह से लागू किया गया है।” यह आपात बैठक परिसर में जारी स्थिति पर चर्चा करने और छात्रों एवं प्रशासन के बीच मौजूदा गतिरोध को सुलझाने के लिए बुलाई गई थी। जेएनयू के रजिस्ट्रार और तीन रेक्टर भी इस टीम का हिस्सा थे।
JNU VC: It was also informed that JNU wrote to UGC to meet utility&service charges. In meeting with Deans&Chairpersons, it was decided that classes would start from 13 Jan. MHRD was informed that if required,registration date for winter semester would further be extended. https://t.co/LLIa1IM05y
— ANI (@ANI) January 10, 2020
अन्य न्यूज़