MP में लाल आतंक का कहर जारी, बीते 1 सप्ताह में हुई तीन आगजनी की घटना

Red terror in balaghat
सुयश भट्ट । Dec 10 2021 3:54PM

इस तरह की घटनाओं को बार-बार अंजाम देकर लोगों को भयभीत करने का प्रयास भी कर रहे हैं। रूपझर थाना क्षेत्र के बिठली चौकी के मंडवा गांव में स्थित एक डामर प्लांट में बीती रात पहुंचे करीब 15 से 20 नक्सलियों ने मशीनरी को आग के हवाले कर दिया।जिसमें रोड रोलर, बुल्डोजर मशीन सहित एक भी पूरी तरह जल गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में लाल आतंक का कहर लगातार जारी है। जहां बीते एक सप्ताह के अंदर तीसरी आगजनी की घटना हुई है। जिसमें नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनरी सहित अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने 10 दिसंबर को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र बंद का आह्वान करते हुए जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाया है और बंद को सफल बनाने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:जीते जी जवान अपने गांव में पक्की सड़क नहीं देख सका, लेकिन शहादत के बाद पक्की सड़क जरूर मिलेगी 

वहीं इस तरह की घटनाओं को बार-बार अंजाम देकर लोगों को भयभीत करने का प्रयास भी कर रहे हैं। रूपझर थाना क्षेत्र के बिठली चौकी के मंडवा गांव में स्थित एक डामर प्लांट में बीती रात पहुंचे करीब 15 से 20 नक्सलियों ने मशीनरी को आग के हवाले कर दिया।जिसमें रोड रोलर, बुल्डोजर मशीन सहित एक भी पूरी तरह जल गई है। पिछले 3 वर्षों से यहां डामर प्लांट स्थित है जहां से दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में डामर पहुंचाने का कार्य छत्तीसगढ़ के ठेकेदार संजय अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।

ग्रामीणों की मानें तो बीती रात करीब 9:00 बजे कुछ नक्सली मंडवा स्थित डामर प्लांट पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीनकर उन्हें वहां से भगा दिये, फिर डामर प्लांट में खड़े वाहनों में आग लगाकर वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार आग धधकने लगी, तब उन्हें पता चला कि यहां आगजनी की गई है।

इसे भी पढ़ें:पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही इंदौर में हुई 2 हत्या,दोनों ही मामलों के आरोपी है फरार 

वहीं लटकाए गए पर्चे और बैनर से मालूम चला कि घटना को नक्सलियों ने ही अंजाम दिया है। बहरहाल वनांचल क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं के बाद लोगों में कहीं न कहीं भय का माहौल नजर आ रहा है। वहीं इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही जंगलों में सर्चिंग बढ़ाने की बात कह रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़