सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देगा RBI, राहुल ने साधा PM मोदी और वित्त मंत्री पर निशाना
राहुल ने आगे कहा कि RBI से चोरी करना काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह डिस्पेंसरी से एक बैंड-एड चोरी करके गोली के जख्म पर लगाने की नीति काम नहीं आने वाली।
रिजर्व बैंक ने विमल जालान समिति की सिफारिशों को अमल में लाते हुये रिकार्ड 1.76 लाख करोड़ रुपये का लाभांश और अधिशेष आरक्षित कोष सरकार को हस्तांतरित करने का फैसला किया। RBI के इस फैसले के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री अपने स्व-निर्मित आर्थिक आपदा को हल करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
PM & FM are clueless about how to solve their self created economic disaster.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2019
Stealing from RBI won’t work - it’s like stealing a Band-Aid from the dispensary & sticking it on a gunshot wound. #RBILooted https://t.co/P7vEzWvTY3
राहुल ने आगे कहा कि RBI से चोरी करना काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह डिस्पेंसरी से एक बैंड-एड चोरी करके गोली के जख्म पर लगाने की नीति काम नहीं आने वाली। इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि आरबीआई से प्रोत्साहन पैकेज लेना इस बात का सबूत है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।
अन्य न्यूज़