मालवेयर हमले का भारत पर खास असर नहीं: रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad says India has less impact from Malware attack
[email protected] । Jun 28 2017 3:08PM

भारत ने आज कहा कि उसने यूरोप पर रैन्समवेयर हमले से पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिए अग्रसारी उपाय किए हैं। इस हमले का भारत पर व्यापक पैमाने पर असर देखने को नहीं मिला है।

भारत ने आज कहा कि उसने यूरोप पर रैन्समवेयर हमले से पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिए अग्रसारी उपाय किए हैं। इस हमले का भारत पर व्यापक पैमाने पर असर देखने को नहीं मिला है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, 'हमने अग्रसारी कदम उठाए हैं..हमने साइबर हमले और मालवेयर के बारे में परामर्श जारी किए हैं। अभी भारत इससे विशेष प्रभावित नहीं हुआ है।'

प्रसाद ने यहां 'डिजिटलीकरणः अवसर एवं चुनौतियां' विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि सरकार की इस मामले पर नजदीकी नजर है। सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि जेएनपीटी पोर्ट का एक टर्मिनल ताजा मालवेयर हमले से कुछ प्रभावित हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़