नर्म पड़े शिवसेना के तेवर, राउत ने भाजपा नीत गठबंधन में बने रहना जरुरी बताया

raut-said-soft-attitude-of-shiv-sena-it-is-necessary-to-stay-in-bjp-led-alliance
[email protected] । Oct 30 2019 7:42PM

पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य के हित में शिवसेना के लिए भगवा गठबंधन में बने रहना जरुरी है लेकिन ‘‘सम्मान’’ भी महत्वपूर्ण है।

मुंबई। अपना रुख नरम करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के वृहद हित में पार्टी के लिए भाजपा नीत गठबंधन में बने रहना जरुरी है लेकिन ‘‘सम्मान’’ से समझौता किए बगैर। उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं है और उन्होंने उन कयासों को खारिज कर दिया कि अगर नयी मंत्रिपरिषद के गठन में देरी होती है तो शिवसेना बंट सकती है। पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि राज्य के हित में शिवसेना के लिए भगवा गठबंधन में बने रहना जरुरी है लेकिन ‘‘सम्मान’’ भी महत्वपूर्ण है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़