रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों पर धार जिला प्रशासन ने की रासुका की कार्रवाई

 black marketing of Remdesivir injection
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 10 2021 8:23PM

आरोपी चंद्रेश पिता ज्ञान चंद्र जैन उम्र 47 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं डॉ. नरेंद्र राज उर्फ आनंद निवासी पीथमपुर द्वारा अवैध रुप से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन को 23-23 हजार रुपए में बेचकर कालाबाजारी व धोखाधड़ी करने की जानकारी मिलते ही पीथमपुर पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार किया था।

धार। मध्य प्रदेश में धार जिले  के पीथमपुर में 03 मई को रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाले आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है।धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि  चंद्रेश व डॉक्टर नरेंद्र दोनों आरोपितों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू करवा दी गई है।  उन्होंने सोमवार को कहा कि इस महामारी के दौर में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की उड़ा रही धज्जियां, चिकन-मटन की दुकानों पर निगम ने की कार्रवाई

उल्‍लेखनीय है कि पीथमपुर अस्पताल के सामने आरोपी चंद्रेश पिता ज्ञान चंद्र जैन उम्र 47 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं डॉ. नरेंद्र राज उर्फ आनंद निवासी पीथमपुर द्वारा अवैध रुप से दो रेंमडेसिविर इंजेक्शन को 23-23 हजार रुपए में बेचकर कालाबाजारी व धोखाधड़ी करने की जानकारी मिलते ही पीथमपुर पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार किया था। मामले में पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 पुलिस ने धारा 420, 34,188 ,भादवी के साथ ही अन्य कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़