18 सांसदों के साथ उद्धव ठाकरे पहुंचे रामलला के द्वार
शिवसेना का कहना है कि राम मंदिर का मुद्दा चुनावी हार-जीत से नहीं जुड़ा है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के समापण के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत रफ्तार पकड़ने लगी है। लोस चुनाव में महाराष्ट्र में परचम लहराने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का दौरा किया। उनके साथ उनकी पार्टी के 18 सासंद भी रामलला का दर्शन करने मंदिर प्रांगण में मौजूद थे। पार्टी के मुखिया के साथ रामलला का दर्शन करने की खातिर शिवसेना के दस सांसद कल ही अयोध्या पहुंच गए थे जबकि आठ आज सुबह पहुंचे। अयोध्या में शिवसेना के सांसदों ने उद्धव ठाकरे का स्वागत किया। इसके बाद ठाकरे होटल रवाना हो गए।
शिवसेना का कहना है कि राम मंदिर का मुद्दा चुनावी हार-जीत से नहीं जुड़ा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ अयोध्या का दौरा किया था और राम मंदिर निर्माण को लेकर राजग में सहयोगी पार्टी होने का बाद भी मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था।
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray leaves after offering prayer at Ram Lalla temple in Ayodhya. His son Aditya Thackeray, & Shiv Sena MP Sanjay Raut also present. pic.twitter.com/xxyO7u42zR
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2019
अन्य न्यूज़