रमेश ने संसदीय समितियों की डिजिटल बैठक की मांग फिर उठाई
रमेश और कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेताओं आनंद शर्मा और शशि थरूर ने कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान संसदीय समितियों की डिजिटल बैठक की अनुमति दिए जाने की मांग की थी।
नयीदिल्ली| कांग्रेसकेवरिष्ठनेताजयरामरमेशनेएकबारफिरयहमांगकीहैकिसंसदकीस्थायीसमितियोंकीडिजिटलबैठकबुलाईजाए।
उन्होंने यह मांग उस समय उठाई है, जब संसद के करीब 400 कर्मचारियों के कोविड से संक्रमित होने के चलते समितियों की गई बैठकें प्रभावित हुई हैं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा के सभापति से कहा था कि स्थायी समितियों की डिजिटल बैठकों की अनुमति प्रदान की जाए, लेकिन इसकी अनुमति फिर नहीं मिली।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब समितियों की महत्वपूर्ण बैठकें स्थगित की जा रही हैं। यह समझ नहीं आ रहा कि डिजिटल बैठकें क्यों नहीं हो सकतीं।’’
रमेश और कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेताओं आनंद शर्मा और शशि थरूर ने कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान संसदीय समितियों की डिजिटल बैठक की अनुमति दिए जाने की मांग की थी।
संसदीय सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि ये बैठकें डिजिटल तरीके से करने की अनुमति नहीं दी गईं क्योंकि इनमें होने वाली चर्चा गोपनीय होती है और ऐसे में डिजिटल बैठकों की अनुमति के लिए नियम में बदलाव करने होंगे।
अन्य न्यूज़