Ram Temple inauguration : मुख्यमंत्री शिंदे ने ‘कलश यात्रा’ में लिया हिस्सा;योगी-मोदी की प्रशंसा की

Chief Minister Shinde
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

शिंदे ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे देश के करोड़ों लोगों को अपार खुशी मिली है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को ‘अक्षत मंगल कलश यात्रा’ में हिस्सा लिया। यह यात्रा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के सिलसिले में यहां आयोजित की जा रही है।

शिंदे ने ‘पालकी’ उठाई, जिसमें ‘कलश’रखा गया था। यहां गणेश गडकरी रंगायतन में आयोजित अनुष्ठान में मुख्यमंत्री शिंदे, विधायक निरंजन डावखरे और प्रताप सरनाईक और शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के पदाधिकारी मौजूद थे।

क आयोजक ने कहा, ‘‘कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कौपिनेश्वर मंदिर में रुकी, जहां मुख्यमंत्री ने दुग्धाभिषेक किया। यह कलश यात्रा ठाणे जिले के हर इलाके में जाएगी और फिर राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना होगी।’’

शिंदे ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे देश के करोड़ों लोगों को अपार खुशी मिली है।

शिंदे ने कहा कि लोगों में खुशी की लहर है, क्योंकि उनका भव्य मंदिर का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 22 जनवरी को आयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़