कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के खिलाफ रैलियां निकाली गईं

RG Kar Hospital
ANI

पुलिसकर्मियों सहित अपराध में शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

स्थानीय आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या की घटना के मद्देनजर पीड़ित के लिए न्याय की मांग को लेकर रविवार को यहां प्रदर्शन किया गया और रैलियां निकाली गईं।

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने बारिश के बीच हाथों में तख्तियां लेकर जादवपुर 8बी बस अड्डे से दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क तक मार्च निकाला। ये सभी पूर्व सैन्य अधिकारी पुरुलिया सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र (एलुमनी) थे।

शहर के मध्य भाग में स्थित वेलिंगटन में कलकत्ता गर्ल्स हाई स्कूल की पूर्व छात्राओं ने भी एक रैली निकाली और मृतका के लिए न्याय की गुहार लगाई। कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर सैकड़ों नर्स ने साल्ट लेक के करुणामयी में रैली निकाली तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की।

शाम को लोग बेहाला के रूबी क्रॉसिंग-पटुली और परनाश्री में एकत्र हुए और अधिकारियों और पुलिसकर्मियों सहित अपराध में शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़