राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र का सत्तारूढ़ गठबंधन अब तक तय नहीं कर पाया चौथा उम्मीदवार

rajya-sabha-elections-maharashtra-ruling-coalition-is-yet-to-decide-the-fourth-candidate
[email protected] । Mar 12 2020 7:02PM

शिवेसना के पास 56 विधायक, राकांपा के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। कुछ छोटे दल और निर्दलीय इस गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। राकांपा राज्य की अपनी पूर्व मंत्री फौजिया खान को अपना दूसरा उम्मीदवार बनायेगी लेकिन उन्होंने अब तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

मुम्बई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ तीनों दलों- शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के बीच राज्यसभा चुनाव के लिए गठबंधन का चौथा उम्मीदवार तय करने को लेकर बातचीत अब भी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस एक और राज्यसभा सीट की मांग कर रही है।  नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है लेकिन अब तक केवल राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने ही सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से पर्चा भरा है। 

इसे भी पढ़ें: दो विधेयकों पर सत्ता पक्ष-विपक्ष में नहीं बन पायी सहमति, राज्य सभा पूरे दिन के लिए स्थगित

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में अपने संख्याबल के आधार पर तीनों दल एक एक उम्मीदवार को निर्वाचित करा पायेंगे क्योंकि एक एक सीट के लिए 37 वोटों की जरूरत होगी। शिवेसना के पास 56 विधायक, राकांपा के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। कुछ छोटे दल और निर्दलीय इस गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। राकांपा राज्य की अपनी पूर्व मंत्री फौजिया खान को अपना दूसरा उम्मीदवार बनायेगी लेकिन उन्होंने अब तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने सिंधिया को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, बिहार से विवेक ठाकुर को मौका

कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि तीनों दलों की समन्वय समिति ने उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए बुधवार रात को एक बैठक की थी और बृहस्पतिवार को फिर बैठक होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दो राज्यसभा सीटें मांग रहे हैं और बातचीत जारी है।’’ राकांपा के एक मंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा। महाराष्ट्र के राज्यसभा के सदस्यों हुसैन दलवई (कांग्रेस), शरद पवार और माजिद मेमन (राकांपा), अमर साबले (भाजपा), राजकुमार धूत (शिवसेना), रामदास आठवले (आरपीआई) और संजय काकडे (निर्दलीय) का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़