राज्यसभा चुनाव: भाजपा के लिए अच्छी खबर, कर्नाटक के 3 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस के जयराम रमेश भी जीते

Karnataka BJP
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2022 10:15PM

कांग्रेस के जयराम रमेश भी राज्यसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। हालांकि, राज्यसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में भी राजनीतिक हलचल तेज थी। जेडीएस ने अपना उम्मीदवार उतारकर राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया था। लेकिन जेडीएस को खाली हाथ ही रहना पड़ा।

राज्यसभा चुनाव को लेकर आज पूरे दिन सरगर्मियां तेज रही। हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में वोट डाले गए। कर्नाटक की 4 सीटों पर 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। हालांकि भाजपा के 3 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गया है। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, लहर सिंह सिरोया और अभिनेता जग्गेश ने जीत हासिल की है। वही कांग्रेस के जयराम रमेश भी राज्यसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। हालांकि, राज्यसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में भी राजनीतिक हलचल तेज थी। जेडीएस ने अपना उम्मीदवार उतारकर राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया था। लेकिन जेडीएस को खाली हाथ ही रहना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव का वो दिलचस्प मुकाबला, जब अहमद पटेल के सामने अमित शाह ने लगाई फिल्डिंग, फिर EC ने किया अनुच्छेद 324 का प्रयोग

अभिनेता जग्गेश को 44, जयराम रमेश को 46, निर्मला सीतारमण को 46, कुपेंद्र रेड्डी को 30, मंसूर अली खान को 25 और लहर सिंह को 33 वोट मिले हैं। चौथी सीट के लिए सिरोया, खान और रेड्डी के बीच मुकाबला था। जनता दल सेकुलर ने कुपेंद्र रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा था। जेडीएस के कुल 2 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। यही कारण रहा कि 32 विधायकों वाली जेडीएस को 30 वोट मिले। वही, कर्नाटक में 3 सीट जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री को फोन कर बधाई दी है। भाजपा महासचिव सीटी रवि ने कहा कि कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवार- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता- राजनेता जग्गेश और MLC लहर सिंह सिरोया जीते हैं। उन्हें आवंटित लोगों से ज्यादा वोट मिले, अन्य पार्टी के लोगों ने हमारी मदद की है।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: नियमों के उल्लंघन के आरोपों पर महाराष्ट्र, हरियाणा में मतगणना रोकी गई

जीत के बाद कांग्रेस के जयराम रमेश भी बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी जीत के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। साथ ही साथ उन्होंने जनता दल सेकुलर पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि मंसूर अली खान का समर्थन ना करके जेडीएस ने साबित कर दिया कि वह भाजपा की बी टीम है। जयराम रमेश ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं है। यह टीम कांग्रेस की जीत है। पूरी कांग्रेस पार्टी, पीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार, सीएलपी नेता सिद्धारमैया, मुख्य सचेतक, सभी विधायकों, सभी ने मतदान किया। एक भी अमान्य वोट नहीं, यह वास्तव में टीम वर्क की जीत है। यह टीम कांग्रेस है जो जीती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़