राज्यसभा चुनाव में जीत राजस्थान में कांग्रेस की एकजुटता का संदेश: अशोक गहलोत

Ashok Gehlot
ANI

भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी तो जीत गए लेकिन उसके समर्थन से मैदान में उतरे निर्दलीय सुभाष चंद्रा हार गए। परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले ही गहलोत ने विधानसभा भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सब जानते हैं कि 126 विधायक हमारे साथ है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह जीत प्रदेश में कांग्रेस की एकजुटता का संदेश है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि तीनों लोग राज्यसभा में राज्य से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। राजस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला एवं प्रमोद तिवारी जीत गए हैं। भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी तो जीत गए लेकिन उसके समर्थन से मैदान में उतरे निर्दलीय सुभाष चंद्रा हार गए। परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले ही गहलोत ने विधानसभा भवन परिसर में संवाददाताओं सेकहा,‘‘सब जानते हैं कि 126 विधायक हमारे साथ है। तब मैं पूछना चाहूंगा कि भाजपा ने क्यों निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया.. जब उसके पास पूरे वोट ही नहीं थे तबभी उसने निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा क्यों किया.. इसके मायने हैं कि वह हार्स ट्रेडिंग करना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और बुरी तरह उसे मुंह की खानी पडी।’’ 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: राजस्थान के नतीजे घोषित, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीते, सुभाष चंद्रा की हुई हार

उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित सांसद राजस्थान की समस्याओं विशेषकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी)... का मुद्दा उठाएंगे। चुनाव परिणाम के संदेश के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा,‘‘ कांग्रेस की जीत से पूरे मुल्क में संदेश जा चुका है कि राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है।’’ उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी दुबारा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि इस बार आम जनता, मतदाता हमें दुबारा चुनाव जिताएंगे।’’ राज्य में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू था। हालांकि भाजपा के उपनेता (प्रतिपक्ष) राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर इन चुनाव के दौरान निर्लज्जता पर उतरने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार के कृत्यों से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा,‘‘ लिटमस टेस्ट में राज्य सरकार विफल रही है। ’’ 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: भाजपा के लिए अच्छी खबर, कर्नाटक के 3 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस के जयराम रमेश भी जीते

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम को भाजपा की नैतिक जीत बताया। उन्होंने कहा,‘‘पार्टी की नैतिक जीत इसलिए है कि सत्तापक्ष को भागना पड़ा।’’उन्होंने कहा, 2023 में हम राजस्थान को कांग्रेस मुक्त करेंगे। इस चुनाव में हमारे पास एक उम्मीदवार जीतने लायक बहुमत था और दूसरे (निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रा) के लिए कोशिश की थी लेकिन अंतर बहुत अधिक था। भाजपा के विजयी उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी ने पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तिवाड़ी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, विश्वस्त हूं कि उच्च सदन राज्यसभा में आप राजस्थान के हित एवं अधिकारों की आवाज को मजबूती प्रदान करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़