राजनाथ सिंह ने असम में रक्षा गलियारे के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी : मुख्यमंत्री हिमंत

Rajnath SIngh
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव ‘‘विचाराधीन’’ है, लेकिन इसकी संवेदनशीलता के कारण इसमें कुछ समय लग सकता है। शर्मा ने कहा कि अंतिम निर्णय लेने से पहले कई कारकों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में देश का तीसरा रक्षा गलियारा स्थापित करने के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

शर्मा ने हाल में अपने नयी दिल्ली दौरे के दौरान सिंह से मुलाकात की तथा उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बाद राज्य में रक्षा गलियारा स्थापित करने के मुद्दे पर चर्चा की। शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य में सेमीकंडक्टर इकाई लगने के बाद, हम चाहते हैं कि यह एक रक्षा उत्पादन केंद्र बने और राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव ‘‘विचाराधीन’’ है, लेकिन इसकी संवेदनशीलता के कारण इसमें कुछ समय लग सकता है। शर्मा ने कहा कि अंतिम निर्णय लेने से पहले कई कारकों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्षा गलियारा स्थापित करने से राज्य की आर्थिक स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़