राजनाथ, जयशंकर समेत अन्य नेताओं ने आतंकी हमले की निंदा की

Rajnath Singh
ANI

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत विभिन्न नेताओं ने मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी।

सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पहलगाम (जम्मू कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है। पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं।’’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करता हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाती है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हम सभी प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।’’

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आतंकवादी हमले के दोषियों को ‘‘कठोरतम परिणाम’’ भुगतने होंगे। शेखावत ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस कायरतापूर्ण कृत्य के पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हमले के दोषियों को कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे।’’

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़