राजनाथ का बड़ा दावा, हमें हमला करने की जरूरत नहीं, POK का हो जाएगा भारत में विलय, चीन को भी नसीहत

Rajnath singh
ANI
अंकित सिंह । Mar 25 2024 11:43AM

चीन को लेकर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान उन्हें ऐसी गलतियाँ न करने की सद्बुद्धि दे। भारत का चरित्र है कि वह कभी किसी देश पर हमला नहीं करता, लेकिन अगर कोई देश हम पर हमला करता है तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग खुद भारत में विलय की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि पीओके के लोगों का भारत में विलय होगा। कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या वे कभी कश्मीर ले सकते हैं? उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की चिंता होनी चाहिए। मैंने करीब डेढ़ साल पहले ही कहा था कि हमें हमला करके कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वहां ऐसी स्थिति बन रही है कि पीओके के लोग खुद ही भारत में विलय की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ये मेरे लिए सबसे सुखद क्षणों में से एक है.... Leh-Ladakh पहुंचकर Rajnath Singh ने सशस्त्र बलों के जवानों के साथ मनाई होली

जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार कोई योजना बना रही है तो उन्होंने जवाब दिया मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, मुझे नहीं कहना चाहिए।' उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम किसी देश पर हमला नहीं करने जा रहे हैं। भारत का चरित्र है कि उसने कभी भी दुनिया के किसी भी देश पर हमला नहीं किया और न ही किसी दूसरे के क्षेत्र का एक इंच भी कब्जा किया। लेकिन PoK हमारा था, PoK हमारा है और मुझे विश्वास है कि PoK खुद ही भारत में विलय हो जायेगा। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर किसी ने उसकी प्रतिष्ठा पर हमला किया तो भारत माकूल जवाब देगा। 

इसे भी पढ़ें: BJP Ticket हासिल करने के लिए क्या करना होता है? किस आधार पर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति नामों को मंजूरी देती है?

चीन को लेकर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान उन्हें ऐसी गलतियाँ न करने की सद्बुद्धि दे। भारत का चरित्र है कि वह कभी किसी देश पर हमला नहीं करता, लेकिन अगर कोई देश हम पर हमला करता है तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं। लेकिन सच तो यह है कि अगर कोई हमसे पूछे तो हमारे सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि हम संबंध बनाए रखना चाहते हैं लेकिन भारत के स्वाभिमान की कीमत पर नहीं।' लेकिन अगर कोई देश भारत की प्रतिष्ठा पर हमला करता है तो वह उसे मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है। हम पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं क्योंकि अटल जी कहते थे कि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जीवन में दोस्त तो बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी कभी नहीं बदलते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़