Rajasthan: चुनाव क्या ना कराए, विधायक जी ने चमकाएं लोगों के जूते, कहा- मतदाता भगवान होता है

MLA polish shoe
ANI
अंकित सिंह । Oct 3 2023 4:42PM

हुडला ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के जूते पॉलिश करके उन्हें एहसास दिलाया कि विधायक मतदाताओं के कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी ऐसा किया है, अब भी कर रहा हूं और भविष्य में भी ऐसा करूंगा।

जैसे-जैसे राजस्थान में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेता और राजनीतिक दल मतदाताओं का दिल जीतने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब ओम प्रकाश हुड़ला नाम के एक निर्दलीय विधायक दौसा में एक मोची की दुकान पर लोगों के जूते पॉलिश करते नजर आए। इस पहल के बारे में बात करते हुए हुडला ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के जूते पॉलिश करके उन्हें एहसास दिलाया कि विधायक मतदाताओं के कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी ऐसा किया है, अब भी कर रहा हूं और भविष्य में भी ऐसा करूंगा। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को नहीं रोकेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

एक क्लिप में, हुडला को एक बुजुर्ग व्यक्ति को माला पहनाने से पहले उसके जूते पॉलिश करते हुए देखा जा सकता है। विधायक कई लोगों से घिरे हुए हैं और एक व्यक्ति हुडला की ओर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। हुडला ने 2018 में भी ऐसा ही कारनामा किया था और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने महवा सीट से चुनाव जीता था। हुडला ने कहा कि जातिगत भेदभाव मिटाना मेरी प्राथमिकता है। मैं श्रमिकों को अपना भगवान मानता हूं। मैं आम आदमी, गरीबों और मजदूरों के साथ खड़ा हूं और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार हूं। आज मैंने उनके जूते पॉलिश करके उन्हें सम्मानित किया है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में वंदे भारत का बड़ा हादसा टला, ड्राइवर की समझदारी से एक्सीडेंट होने से बचा

उन्होंने जोर देकर कहा कि मेरा लक्ष्य क्षेत्र में जातिगत भेदभाव को खत्म करना है। क्षेत्र में कई लोग जाति की राजनीति करते हैं, जो हमारे लिए सही नहीं है। महवा में लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम के साथ शांति से रह रहे हैं। हमने महवा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि जातिवाद हमारी प्रगति और विकास की राह में एक बाधा है। यह भेदभाव को कायम रखता है और हमारे समुदायों को विभाजित करता है। अब समय आ गया है कि हम इन बाधाओं को तोड़ें और प्रत्येक नागरिक के उत्थान के लिए मिलकर काम करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़