Rajasthan: वीडियो कोच बस दीवार से टकराई, तीन यात्रियों की मौत, नौ अन्य घायल

 bus collides
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अहमदाबाद से चूरू जा रही एक वीडियो कोच बस शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लाल मादडी तिराहे के पास एक पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में यात्री प्रतिक्षालय की दीवार से जा टकराई।

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक वीडियो कोच बस यात्री प्रतिक्षालय की दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से चूरू जा रही एक वीडियो कोच बस शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लाल मादडी तिराहे के पास एक पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में यात्री प्रतिक्षालय की दीवार से जा टकराई। सिंह के मुताबिक, हादसे में बस में सवार आनंद कुमार (34), रणवीर मेघवाल (38) और बाबूलाल गोदारा (26) की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्री घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Ludhiana में गैस रिसाव से दो बच्चों समेत 11 की मौत, NDRF और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हादसा उस वक्त हुआ, जब बस चालक एक पिकअप वैन को बचाने के फेर में वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस दीवार से जा टकराई। सिंह के अनुसार, घायलों को नाथद्वारा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। सिंह के मुताबिक, हादसे के संबंध में पिकअप वैन के चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़