पांच साल तक चलेगी राजस्थान सरकार, गहलोत ने कहा- कोरोना काल में भाजपा के नेताओं ने मानवता को ताक पर रखा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को गिराने के लिए ये लोग अपने केंद्रीय नेताओं के इशारे पर जिस तरह का खेल खेल रहे हैं वे तमाम बातें जनता के सामने आ चुकी हैं।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन उनकी सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी। संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त में भाजपा के नेताओं ने मानवता व इंसानियत को ताक पर रख दिया है ... ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं। ये लोग (भाजपा नेता) सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़-फोड़ करें ... खरीद फरोख्त कैसे करें ... इन तमाम काम में लगे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का BJP पर बड़ा आरोप, खरीद फरोख्त से राजस्थान सरकार को गिराने की रच रही साजिश
गहलोत ने इस बारे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा, ‘‘सरकार को गिराने के लिए ये लोग अपने केंद्रीय नेताओं के इशारे पर जिस तरह का खेल खेल रहे हैं वे तमाम बातें जनता के सामने आ चुकी हैं।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी।’’ गहलोत ने कहा हमने तो अगला चुनाव जीतने की तैयारी भी शुरू कर दी है इसी हिसाब से बजट पेश किया गया और इसी के अनुरूप शासन दिया जा रहा है।
They used to speak of 'Congress Mukt Bharat' but now they are afraid of Congress. Government is stable in Rajasthan, it will complete its full term. We are engaged in preparations to win the next election: Ashok Gehlot, Rajasthan Chief Minister pic.twitter.com/Jw6Phjor3F
— ANI (@ANI) July 11, 2020
अन्य न्यूज़