राजस्थान सरकार एशियाई खेल व राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य खेल शुरू करेगी
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये नवीन छात्रवृत्ति योजना लायी जायेगी। गहलोत ने कहा कि राज्य में खेल प्रशिक्षकों की कमी को देखते हुए खेल प्रशिक्षकों की सेवायें लेने के लिये विभाग पांच करोड़ रूपये का प्रावधान स्वीकृत किया जायेगा। जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिये शेड निर्माण के लिये दो करोड़ रूपये खर्च किये जाना प्रस्तावित है।
जयपुर। राजस्थान सरकार एशियाई खेल व राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य खेल शुरू करेगी। राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई खेलों, राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर मैं राजस्थान में राज्य खेल प्रारंभ करने की घोषणा करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये सरकारी प्रयासों के साथ साथ निजी क्षेत्र का सक्रिय जुडाव भी आवश्यक है। इसके लिये सरकार एक उद्यमी-एक खेल योजना लायेगी जिसमें कोई औद्योगिक घराना एक खेल को गोद लेकर राज्य में उसके लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधायें विकसित करेगा।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने पेश किया बजट, 32,678.34 लाख रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान
हमने अपने पिछले कार्यकाल में कई अहम नीतिगत फैसले किये थे। एक तरफ मेट्रो, रिफाइनरी, मेमू कोच फैक्ट्री, रेल लाइन से वंचित जिलों के लिए महत्वाकांक्षी परियोजनाएं लाए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 10, 2019
#RajasthanBudget pic.twitter.com/IQjjlJSFUZ
अन्य न्यूज़