Rajasthan: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 16 लोग गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 17 2023 9:25AM
उदयपुर जिले में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों समेत 16 जालसाजों को गिरफ्तार किया।
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों समेत 16 जालसाजों को गिरफ्तार किया। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात एक सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी के दौरान दो कमरो में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ।
इसे भी पढ़ें: जद(यू) ने शराब परोसे जाने के आरोप पर बिहार भाजपा अध्यक्ष को मुकदमे की चेतावनी दी
उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में काम करने वालों ने पूछताछ में बताया कि राम सिंह उन्हें उदयपुर में होटल मे कॉल सेन्टर के लिये लेकर आया। शर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़