केरल में बढ़ेगी बारिश, IMD ने कई जिलों के लिए ‘Orange Alert’ जारी किया
आईएमडी ने पलक्कड और मलप्पुरम के लिए 18 मई का, पत्तनमथिट्ठा, अलप्पुझा और इडुक्की के लिए 19 मई का और राज्य के सात अन्य जिलों के लिए 20 मई का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।
तिरुवनंतपुरम। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को केरल के अनेक जिलों में 18 से 20 मई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया और राज्य में अगले कुछ दिन में बारिश बढ़ने के आसार हैं। आईएमडी ने पलक्कड और मलप्पुरम के लिए 18 मई का, पत्तनमथिट्ठा, अलप्पुझा और इडुक्की के लिए 19 मई का और राज्य के सात अन्य जिलों के लिए 20 मई का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।
इसे भी पढ़ें: Odisha के लोगों ने Naveen Patnaik को आराम देने का फैसला किया है: JP Nadda
उसने यह भी कहा कि 20 मई के लिए कुछ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, लेकिन बारिश उतनी ही होगी जितनी ‘रेड अलर्ट’ में होती है। आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में से नौ में आज के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। ‘रेड अलर्ट’ भारी से अत्यधिक भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक) का संकेत देता है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ बहुत भारी बारिश (6 से 20 सेंटीमीटर) के लिए जारी किया जाता है। ‘यलो अलर्ट’ 6 से 11 सेंटीमीटर बारिश के पूर्वानुमान पर जारी किया जाता है।
अन्य न्यूज़