रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया

Railway Board Chairman
ANI

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सतीश कुमार ने मेला टावर का भी निरीक्षण किया और मेला टॉवर में जिला प्रशासन के साथ समन्वय और भीड़ नियंत्रण की कार्यप्रणाली के समन्वय के बारे में जानकारी ली।

महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे की तैयारियों की समीक्षा के वास्ते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयागराज के दौरे पर आने से एक दिन पहले शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सतीश कुमार ने महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले यात्री आश्रय का निरीक्षण किया और वहां प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा बूथ, जन सुविधाएं, खानपान की व्यवस्था को बारीकी से देखा और इन व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने मेले के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास की योजना पर भी बातचीत की और यात्री आश्रय के बाहर टिकट काउंटर, कलर कोडिंग और साइनेज की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सतीश कुमार ने मेला टावर का भी निरीक्षण किया और मेला टॉवर में जिला प्रशासन के साथ समन्वय और भीड़ नियंत्रण की कार्यप्रणाली के समन्वय के बारे में जानकारी ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़