आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का मंथन, राहुल ने की दिल्ली ईकाई के नेताओं से मुलाकात
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था।
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अडिग अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर हुई बैठक में प्रभारी पीसी चाको, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसुफ और राजेश लिलोठिया, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा शामिल हुए। एक सूत्र ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस के प्रदर्शन और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बस्तर के इस नेता को सौंपी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान
Delhi: Congress leaders PC Chako, Sheila Dixit, KC Venugopal, Ajay Maken, JP Aggarwal, Mahabal Mishra and Arvinder Lovely arrive at the residence of Congress President Rahul Gandhi. pic.twitter.com/LX8psZCxAA
— ANI (@ANI) June 28, 2019
अन्य न्यूज़