आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का मंथन, राहुल ने की दिल्ली ईकाई के नेताओं से मुलाकात

rahul-meets-delhi-unit-leaders-for-upcoming-assembly-election
[email protected] । Jun 28 2019 6:21PM

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अडिग अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर हुई बैठक में प्रभारी पीसी चाको, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसुफ और राजेश लिलोठिया, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा शामिल हुए। एक सूत्र ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस के प्रदर्शन और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बस्तर के इस नेता को सौंपी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया जिस पर गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे की पेशकश पर अड़े हुए हैं। हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़