प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं, मणिपुर पर बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग को लेकर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 22 2023 3:47PM

राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए कहा कि 50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं! साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।

मणिपुर में स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से कुछ दिन पहले, जो 3 मई से जातीय संघर्षों से प्रभावित है, जिसमें 110 से अधिक लोगों की जान चली गई है, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक बुलाने पर केंद्र की आलोचना की। ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए कहा कि 50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं! साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सभी दलों की बैठक

विपक्ष ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया है और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि हिंसा ने राज्य में गहरा घाव छोड़ा है। संयोग से, नियोजित बैठक से एक दिन पहले, 23 जून को, विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं के 2024 में भाजपा का मुकाबला करने की रणनीति पर काम करने के लिए पटना में इकट्ठा होने की उम्मीद है। सर्वदलीय बैठक मणिपुर के राजनीतिक दायरे में केंद्र की पहली पहुंच है। एक अधिकारी ने कहा कि शाह ने सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है और गतिरोध को तोड़ने के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा करने के लिए उनके संसद पुस्तकालय भवन में मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर जल रहा है, मोदी 'वैश्विक दर्शन' पर हैं, पीएम की अमेरिका यात्रा पर दिग्विजय सिंह का कटाक्ष

पिछले महीने, शाह ने चार दिनों के लिए मणिपुर का दौरा किया और शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने राहत शिविरों में मैतेई और कुकी दोनों समुदायों के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़