राहुल गांधी ने कहा, साबित करके रहेंगे कि राफेल सौदे में ‘चोरी’ हुई
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी ने संस्थाओं की धज्जियां उड़ा दी हैं। सच्चाई यह है कि यहां पर 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी हुई है। हम साबित करके रहेंगे कि देश का चौकीदार चोर है और प्रधानमंत्री जी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी कराई है।’’
नयी दिल्ली। राफेल मामले पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी यह साबित करके रहेगी कि इस विमान सौदे में ‘चोरी’ हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर शीर्ष अदालत में कैग रिपोर्ट का उल्लेख किया गया है, जबकि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। गांधी ने इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर यह जांच हो गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी का नाम ही सामने आएगा। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि पीएसी (लोक लेखा समिति) को कैग रिपोर्ट दी गई है, जबकि पीएसी को कोई रिपोर्ट नहीं मिली।’’
इसे भी पढ़ेंः राफेल मामले में मोदी सरकार को बड़ी राहत, SC ने खारिज की सभी याचिकाएं
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ये कैसे हो सकता है कि जो कैग रिपोर्ट फैसले की बुनियाद है वो पीएसी में किसी को नहीं दिखी लेकिन उच्चतम न्यायालय में दिखी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई झूठ बोलता है तो वह कहीं न कहीं नजर आ जाता है। अब सरकार हमें बताए कि सीएजी रिपोर्ट कहा हैं? हमें यह दिखाएं।’’ गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘ मोदी जी ने संस्थाओं की धज्जियां उड़ा दी हैं। सच्चाई यह है कि यहां पर 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी हुई है। हम साबित करके रहेंगे कि देश का चौकीदार चोर है और प्रधानमंत्री जी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी कराई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी जितना छिपना है, छिप लें। जिस दिन जेपीसी की जांच हो गई उस दिन दो नाम निकलेंगे-अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी।’’
इसे भी पढ़ेंः अब राहुल गांधी ने सरकार से पूछा, राफेल पर कैग की रिपोर्ट कहा हैं
गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ होने जा रहा है। उच्चतम न्यायालय ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। साथ ही शीर्ष अदालत ने सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज किया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। ऑफसेट साझेदार के मामले पर तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि किसी भी निजी फर्म को व्यावसायिक लाभ पहुंचाने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने और सेना के बारे में संदेह पैदा करने के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए।
Congress President Rahul Gandhi: Poora Hindustan samajhta hai ki chowkidaar chor hai. Seedhi baat hai aur hum isko saabit karke dikhaenge ki Hindustan ka Pradhanmantri Anil Ambani ka dost hai aur Anil Ambani ko usne chori karayi hai. #RafaleDeal pic.twitter.com/OUb5aCQXJg
— ANI (@ANI) December 14, 2018
अन्य न्यूज़