गुजरात की जनता क्यों भुगते आपके वित्तीय कुप्रबन्धन की सज़ा: राहुल

Rahul Gandhi asks PM Modi: Why should Gujarat suffer because of your publicity campaign expenditure?

उन्होंने लिखा है, ‘‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज -9,183 करोड़ रूपये। 2017 में गुजरात पर कर्ज -2,41,000 करोड़ रूपये।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे सवाल किया कि आखिर ‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की कीमत गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’ आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री से दूसरा सवाल करते हुए राहुल ने ट्वीट किया है, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात_मांगे_जवाब।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज -9,183 करोड़ रूपये। 2017 में गुजरात पर कर्ज -2,41,000 करोड़ रूपये। यानी हर गुजराती पर ₹37,000 का कर्ज।’’ उनके ट्वीट की अंतिम लाइन है, ‘‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की कीमत गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’’

गौरतलब है कि राहुल ने कल ट्वीट किया था, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किए गए वादों को लेकर कल ‘‘एक सवाल एक दिन’’ श्रृंखला शुरू की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़