राहुल का सरकार पर हमला, कहा- MSME को वित्तीय सहयोग नहीं दिया जाना अपराध
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 2 2020 7:06PM
कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक ‘ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन’ (एआईएमओ) के सर्वेक्षण में सामने आया है कि देश के एक तिहाई एमएसएमई इकाइयां बंद होने की कगार पर हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र की एक तिहाई इकाइयों के बंद होने के कगार पर पहुंचने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि संकट के समय सरकार की तरफ से इन्हें वित्तीय मदद नहीं देना अपराध है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘एमएसएमई इकाइयां देश में 11 करोड़ लागों को रोजगार दे रही हैं। इनमें एक तिहाही स्थायी रूप से बंद हो रही हैं। इन्हें भारत सकार की तरफ से नकद सहयोग नहीं दिया जाना ‘‘अपराध’’ है।
कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक ‘ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन’ (एआईएमओ) के सर्वेक्षण में सामने आया है कि देश के एक तिहाई एमएसएमई इकाइयां बंद होने की कगार पर हैं।’ खबर में कहा गया है कि यह सर्वेक्षण एमएसएमई, स्व-रोजगार, कॉरपोरेट सीईओ और कर्मचारियों से प्राप्त कुल 46,525 जवाबों पर आधारित है। सर्वेक्षण 24 मई से 30 मई के बीच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था।11 crore Indian’s are employed by MSMEs. 1/3 of them are closing down permanently.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 2, 2020
It’s criminal for GOI not to give them cash support immediately.https://t.co/hKO9A9nioh
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़