आर्थिक संकट के बहाने राहुल का वार, कहा- अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं मोदी और शाह
राहुल गांधी ने संवाददाताओं को कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पनाएं करते रहते हैँ। इसलिए देश इस तरह के संकट में है।
कोझिकोड (केरल), पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश ‘संकट’ में है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ‘अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं’ और उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह गया है। उत्तरी केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ‘संकट’ में हैं क्योंकि उन्होंने जो ‘काल्पनिक दुनिया’ बनाई थी वह बिखर रही है।
I am in my parliamentary constituency, Wayanad, for the next few days. I’m grateful for the love, support and enthusiasm of the people of Wayanad who’ve turned up in large numbers to greet me. I thank you all 🙏 pic.twitter.com/m1IvG8LzVv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2019
देश में कोई आर्थिक संकट नहीं होने के केंद्र के दावे पर गांधी प्रतिक्रिया दे रहे थे। गांधी ने संवाददाताओं को कहा, ‘‘अमित शाह और नरेंद्र मोदी अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पनाएं करते रहते हैँ। इसलिए देश इस तरह के संकट में है।’’ उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुनते तो कोई परेशानी होती ही नहीं।
इसे भी पढ़ें: राहुल ने लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र के लंबितल परियोजना का मुद्दा उठाया
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों का ध्यान सचाई से भटकाना मोदी के शासन का तरीका है। उन्होंने कहा कि चूंकि मोदी खुद काल्पनिक दुनिया में जीते हैं इसलिए चाहते हैं कि भारत भी एक काल्पनिक दुनिया में रहे।
Rahul Gandhi, Congress on economic situation of the country: Mr Amit Shah and Mr Narendra Modi live in their own imagination, they have no contact with the outside world. They live in their own world & they fantasize about things, that is why the country is in such trouble. pic.twitter.com/wfhscpJEtu
— ANI (@ANI) December 5, 2019
अन्य न्यूज़