'क्यूं पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में', धुरी की जनता ने भगवंत मान के सिर पर बांधा जीत का सहरा

Bhagwant Mann AAP
प्रतिरूप फोटो

जिगर मुरादाबादी का शेर भगवंत मान की जीत पर बिल्कुल फिट बैठता है। शेर है- हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं। धुरी की जनता ने मान के सिर पर जीत का सहरा बांध दिया है और अब जल्द ही वो प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव के धीरे-धीरे समाने आ रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने धुरी विधानसभा क्षेत्र से एकतरफा जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार दलवीर सिंह गोल्डी को बड़ी शिकस्त दी है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा भी पार कर लिया है। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। चारो तरफ ढोल बज रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब के लोगों का फैसला कबूल, सिद्धू ने AAP की दी बधाई, बोले- जनता की आवाज भगवान की आवाज है

मान की होगी ताजपोशी !

जिगर मुरादाबादी का शेर आज भगवंत मान की जीत पर बिल्कुल फिट बैठता है। शेर कुछ इस तरह है- हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं। धुरी की जनता ने भगवंत मान के सिर पर जीत का सहरा बांध दिया है और अब जल्द ही वो प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।

आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब ने साबित कर दिया है कि उसे अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी पसंद है और किसी पार्टी की जोड़ी नहीं... अन्य सभी पार्टियों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की और केजरीवाल जी को आतंकवादी कहा, लेकिन जनता ने साबित कर दिया कि वह एक शिक्षक-वादी हैं। 

इसे भी पढ़ें: पटियाला में कैप्टन अमरिंदर की शर्मनाक हार, AAP प्रत्याशी कोहली को मिली एकतरफा जीत

कैसा है रुझान: 

 सीटें आम आदमी पार्टी कांग्रेस अकाली दल+ भाजपा+
 117 9117 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़