पंजाब के लोगों का फैसला कबूल, सिद्धू ने AAP की दी बधाई, बोले- जनता की आवाज भगवान की आवाज है

Navjot Singh Sidhu
प्रतिरूप फोटो

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है। नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट में लिखा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है.... पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें…. आम आदमी पार्टी को बधाई।

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव के धीरे-धीरे समाने आ रहे हैं। इसी बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने हार को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है। नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट में लिखा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है.... पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें…. आम आदमी पार्टी को बधाई। 

इसे भी पढ़ें: पटियाला में कैप्टन अमरिंदर की शर्मनाक हार, AAP प्रत्याशी कोहली को मिली एकतरफा जीत 

आपको बता दें कि अमृतसर ईस्ट से चुनाव ताल ठोके नवजोत सिंह सिद्धू पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुख्य मुकाबला अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया से था। लेकिन आम आदमी पार्टी इस सीट पर भी आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी ने यहां से जीवन ज्योत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया था। 

इसे भी पढ़ें: एक साल में अर्श से फर्श पर पहुंची कांग्रेस, निकाय चुनाव में किया था सूपड़ा साफ और अब 20 सीटें जीतने के भी पड़े लाले  

सिद्धू ने बुलाई थी विधायक दल की बैठक

एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने विधायक दल की बैठक बुलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ने 10 मार्च को शाम 5 बजे विधायक दल की पहली बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक हिस्सा लें। लेकिन रुझानों में पार्टी को बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है। शाम होते-होते पूरी तरह से स्थिति साफ हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़