पंजाब शिक्षा में क्रांति की दहलीज पर है: मुख्यमंत्री मान

Mann
ANI

यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि लगभग 27 लाख अभिभावकों ने पीटीएम में अपने बच्चों को दी जाने वाली पढ़ाई, माहौल, पाठ्यक्रम और अन्य चीजों के बारे में जानकारी की।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनका राज्य शिक्षा क्षेत्र में क्रांति की दहलीज पर है। उन्होंने कहा कि राज्यभर के सरकारी विद्यालयों में आयोजित मेगा ‘अभिभावक-शिक्षक बैठक’ (पीटीएम) में 27 लाख माता-पिता ने हिस्सा लिया।

मान ने कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए आठ हाई-टेक केंद्र खोल रही है। उन्होंने कहा कि ये केंद्र युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास करने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि लगभग 27 लाख अभिभावकों ने पीटीएम में अपने बच्चों को दी जाने वाली पढ़ाई, माहौल, पाठ्यक्रम और अन्य चीजों के बारे में जानकारी की। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों को स्कूलों में छात्रों के प्रदर्शन को समझाने का अवसर भी मिलेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक आदर्श बदलाव है क्योंकि इस तरह के पीटीएम का निजी स्कूलों में तो नियमित चलन था, लेकिन सरकारी स्कूलों में यह चलन नहीं था। उन्होंने कहा कि यह छात्रों की भलाई के लिए यहां अपनाई जा रही शिक्षा की सर्वोत्तम प्रथाओं में से एक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़