जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

trolley
ANI

जिलाधिकारी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस में सवार लोग अजमेर से सत्संग में शामिल होने जा रहे थे और हादसे के बाद ट्रॉले का चालक मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बुधवार तड़के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसा कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ जब जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि बस चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं हैं।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों में से 28 को जयपुर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस में सवार लोग अजमेर से सत्संग में शामिल होने जा रहे थे और हादसे के बाद ट्रॉले का चालक मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़