पंजाब का GST संग्रह फरवरी तक 16 प्रतिशत बढ़कर 19,000 करोड़ रुपये से अधिक हुआ
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 3 2024 5:11PM
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य का उत्पाद शुल्क संग्रह 11.71 प्रतिशत बढ़कर 8,093.59 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक शुद्ध जीएसटी संग्रह 19,222.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान जमा हुए 16,615.52 करोड़ रुपये से अधिक है।
चंडीगढ़। पंजाब में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक 15.69 प्रतिशत बढ़कर 19,222 करोड़ रुपये हो गया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य का उत्पाद शुल्क संग्रह 11.71 प्रतिशत बढ़कर 8,093.59 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक शुद्ध जीएसटी संग्रह 19,222.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान जमा हुए 16,615.52 करोड़ रुपये से अधिक है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चीमा ने कहा कि राज्य के उत्पाद शुल्क संग्रह में भी 842.72 करोड़ रुपये की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई। यह राशि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,244.87 करोड़ रुपये थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़