Pune Porsche Accident: नाबालिग आरोपी की मां हुई गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए किया था ये गैरकानूनी काम

porsche accident
ANI Image

इस मामले में ससुन अस्पताल के दो डॉक्टर और एक वार्ड बॉय को पहले ही पुलिस हिरासत नहीं ले चुकी है। आरोपी नाबालिग के पिता पर भी आरोप है कि उन्हें ब्लड सैंपल के साथ छेड़छाड़ की थी। उन पर भी सैंपल हेरा फेरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

पुणे पोर्श कार हादसे में क्राइम ब्रांच ने अब एक बड़ा एक्शन लिया है। क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी की मां को गिरफ्तार किया है। अब आरोपी की मां को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

नाबालिक आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल पर आरोप है कि उसने बेटे के ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ की थी। नाबालिग की मां ने ही ब्लड सैंपल को बदला था। 

ब्लड सैंपल की जानकारी सामने आने के बाद से ही महिला अंडरग्राउंड हो गई थी। वही पुणे पुलिस लगातार उसकी जांच में जुटी हुई थी। जानकारी के मुताबिक महिला मुंबई चली गई थी जिसके बाद वह कल रात ही पुणे लौटी और उसकी गिरफ्तारी हो गई। 

इस मामले में ससुन अस्पताल के दो डॉक्टर और एक वार्ड बॉय को पहले ही पुलिस हिरासत नहीं ले चुकी है। आरोपी नाबालिग के पिता पर भी आरोप है कि उन्हें ब्लड सैंपल के साथ छेड़छाड़ की थी। उन पर भी सैंपल हेरा फेरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

 वहीं पुलिस जांच में अब तक पता चला है की नाबालिक नशे में धुत्त था। मगर नाबालिक को बचाने के लिए उसका ब्लड सैंपल उसकी मां के ब्लड सैंपल के साथ बदल गया था। महिला ने बड़ी चालाकी से अपना ब्लड सैंपल अस्पताल में जमा करवाया और बेटे का ब्लड सैंपल छिपा लिया। बता दे कि इस फर्जीवाडे का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने जांच शुरू की। ब्लड सैंपल में हेरा फेरी के कारण दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया था।

अबतक हुई ये गिरफ्तारी
पुलिस ने दो दिन पहले एक स्थानीय अदालत में कहा था कि किशोर के रक्त के नमूने एक महिला के रक्त के नमूने से बदले गए थे। पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को ‘पोर्श’ कार के 17 वर्षीय चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित रूप से टक्कर मार दी थी जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी नशे की हालत में कार चला रहा था। मामले के 17 वर्षीय आरोपी को एक सुधार गृह में भेज दिया गया जबकि उसके पिता एवं रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल को परिवार के वाहन चालक का कथित तौर पर अपहरण करने और उस पर हादसे की जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़